My Facebook Posts

Wednesday, July 8, 2009

आज दिल भर आया...!!!

"It is said that Full Moons are traditionally associated with temporal insomnia, insanity (hence the terms lunacy and lunatic) and various "magical phenomena" such as lycanthropy Out of this phenomena, poured my heart out last night :) This "Hay" Moon of July has arrived like unforgettable blessing!"




पूरे चाँद को देख कर लगा, कोई दिल में आया !
वो इत्नी मोहब्बत से मिला, कि दिल भर आया !!

उन्का ख़्याल तो, हवा का झोंका बन कर आया !
अपनी तो कहानी थी, और उन्का दिल भर आया !!

कहते हैं, ऐसा फ़रिश्ता कभी ज़मीं पे नहीं आया !
उन्की बेवक्त कज़ा कि ख़बर सुन, दिल भर आया !!

आज हमसे, अपना आईना भी मिलने आया !
जिसकी प्यार भरी बाँहों में, दिल भर आया !!

क्यूँ किसी के, रात भर जलने का दिन है आया !
शम्मा को देख कर परवाने का, दिल भर आया !!

माज़ी आज अपने साथ, यह कहाँ ले आया !
ज़िंदगी के सफ्हे पलट कर, दिल भर आया !!

वो अपने साथ, बरसात का मौसम भी ले आया !
खुदा
को आँसू बहाता देख, आज दिल भर आया !!


!~अमित~!
:~}

No comments: