My Facebook Posts

Wednesday, February 4, 2009

क्या बात है....!



A month, four days and 3 nights have already passed this year and time seems to be fizzling out of one's hand like sand. Every now and then, one crosses different paths in his or her life and realizes how they could be intertwined with some past moments. To express the mixed emotions arising out of this experience, is a following poetic attempt. Hopefully you'll will enjoy reading it!


क्या
बात है, जो आज उन्की आंखों में आँसू गए,
किस तरह बताएं तुम्हें, की यादों के आल्म गए !

जाने क्यूँ , उन गलियों को छोड़ कर हम गए,
उनको दोबारा पुकार सकें, ऐसे मौसम गए !

हमारी बातों में, आज फिर किसी के किस्से गए,
वो हमारा, किसी का रहा, ऐसे ज़माने गए !

अब चाहें भी तो, ऐसे इम्तिहाँ गए,
ख़ुद की तनहाई में, जीने के बहाने गए !

शम्मा के रात भर, जलने के दिन गए,
फिर
उनकी चाहत में, ऐसे परवाने गए !

मुझको याद नहीं कैसे, वो इतने करीब गए,
जिनका ज़िक्र भी नहीं होता,
उनके ख़याल गए !

आप जाने, किस मोड़ पर हमसे मिलने गए,
एक नज़र ही उनकी हम पे रहे, फिर ऐसे मंज़र गए !!

!~
अमित~!

No comments: